सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैप्पी रोज डे

हैप्पी रोज डे 😊😊 सुन कर चेहरे पर मुस्कान खिल जाना रोम रोम में इश्क भर जाना वाजिब है भाई (शादी शुदा मित्र अहसास से काम चलाये) रोज डे यानि गुलाब दिवस... आज किसी से गुलाब पाकर खुश हो रहे लोगो को बता दूं कि पूरे देश मे गुलाब की 100 प्रजाति मौजूद है आपके "वो" बाकी 99 प्रजाति का गुलाब किसे दे रहे होंगे जरा सोचिए...और जो गुलाब देने वाले लोग है सुनो.. चियर्स यार ...कम से कम 100 को तो दे ही सकते है कसम खा कर की "ये गुलाब तो सिर्फ तुम्हे दिया है" ...खैर जिसे आप rose rose कह कर फूले नही समा रहे है उसका रियाल वैज्ञानिक नाम Rosoideae है "माग्नोल्योप्सीदा" वर्ग का यह पौधा कई लाख साल से धरती पर है...और किसी के चेहरे को गुलाब बोलने से पहले ध्यान रखिएगा की कैटल गुलाब जैसे 7 प्रजाति के गुलाब विषैले काले और भद्दे भी होते है ...कोई आपको गुलाब कहे तो बेधड़क पूछ लीजिये "कौन सा गुलाब"  एक बात और जान लीजिए आप आज यानि 7 फरवरी को कितना भी rose day रोज डे कर लीजिए भारत सरकार आधिकारिक रूप से 12 फरवरी को "रोज डे" मनाती है...संस्कृति के पहरुओं के लिए भी एक जानकारी